ICICI Bank increased interest in FD : ICICI Bank ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। जहां एक ओर कई बैंक ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं वहीं प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI ने अपनी फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ICICI बैंक ने यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपए से कम की सभी फिक्स डिपाजिट में की गई है। हालांकि 7 दिन से लेकर 289 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपाजिट के ब्याज दरों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। 7 दिन से 29 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपाजिट पर पहले के ही तरह 2.50 % ब्याज मिलती रहेगी। वहीं 30 से 90 दिन में 3%, 91 से 184 दिन में 3.5% और 185 से 289 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपाजिट में पहले के तरह 4.40% की दर से ब्याज मिलेगा। इससे ज्यादा दिन वाली सभी फिक्स डिपाजिट (FD) की ब्याज दर में 0.10% के हिसाब से बढ़ोतरी बैंक के द्वारा की गई है।